नई शुरुआत

नई शुरुआत

हर कार्य का सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है उसकी सही समय पर शुरुआत, क्योंकि कोई भी कार्य जबतक सफल नहीं होता जब तक वह प्रारम्भ न हो। यह वाक्य जितना अटल है उतना ही गहरा भी।

नई शुरुआत के लिए मनुष्य कई प्रयत्न करता है, योजना बनाता है और मस्तिष्क एवं मन से बहुत सारे निर्णय भी लेता है। आप सभी इस बात से सहमत होंगे कि नव काम में मेहनत के साथ साथ हिम्मत की भी बहुत आवश्यकता होती है। आईये आज हम जानें कि नई शुरुआत का हमारे जीवन में क्या महत्व है।

nayi shuruvaat ke pehlu

nayi shuruvaat

जीवन में उमंग

कोई भी काम शुरू करने से, हमारे जीवन में उमंग का आगमन होता है। मनुष्य सभी प्रकार के दुःख को पीछे छोड़ देता और उम्मीद के साथ अपने भविष्य को देखने लगता है। कार्य का बड़ा होना ज़रूरी नहीं है, कोई छोटा सा काम भी आपको खुश कर देता है। आप यह पाएँगे कि दिन चर्या में छोटा सा परिवर्तन भी नई ऊर्जा भर देता है, जैसे पुस्तक पढ़ना या खान पान में बदलाव लाना।

हार पर जीत

यह ज़रूरी नहीं की आपको आपके पहले काम में ही सफलता प्राप्त होगी परंतु आपने इतनी हिम्मत जुटाई और कुछ करने के लिए अपने मन को दृढ़ बनाया यह बहुत बड़ी बात है। सोचने से दुनिया में बदलाव आता है परंतु कार्य करने से खुद में और दुनिया में दोनो जगह बदलाव की लहरें जन्म लेती हैं। और इसी तरह आपने अपने डर को हराकर कार्य करने की जीत को हासिल किया है।

मज़बूत होसलें

काम की नई शुरुआत यह दर्शाती है कि आपने अपने सपनों की ओर पहला कदम रखा है। आपकी एकाग्रता और समझदारी से आपने अपने कदम नई दिशा की ओर मोड़े है। ऐसा करने से आपका आत्मविश्वास मज़बूत होता है और जीवन में हर दिन एक नया जोश भर जाता है। जैसे बच्चा पहला कदम लेकर बहुत प्रसन्न होता है और हर कदम उसी मुस्कान के साथ लेता है, बिल्कुल इसी प्रकार से हमें भी अपने पहले कदम को हँसते हुए लेना चाहिए और उसके आगे भी उम्मीद का दामन पकड़े आगे बढ़ते रहना चाहिए।

अपनी क्षमता को पहचानना

जबतक हम कोई काम नहीं करते हमें यह नहीं पता होता कि हम उसे करने के योग्य है या नहीं। इसका एक ही हल है उस काम को करना। मनुष्य कोई भी काम करने से पहले घबराता है पर हिम्मत जुटा कर जब उसे करता है तो खूद ही ताज्जुब करता है अपनी क्षमताओं पर।  जैसे अक्सर अकेले यात्रा करना, या पहली बार वाहन चलाना बहुत कठिन लगते है परंतु जब आप एक बार इन्हें करते है तो आपका आत्मविश्वास बहुत ऊँचा हो जाता है।

समय का इंतज़ार

काफ़ी बार ऐसा होता है की हम सही समय का इंतज़ार करते रहते हैं और अपने काम को टालते रहते है यह सोचकर कि अभी सही समय नहीं आया है। परंतु ऐसा होता नहीं है, हमें सही समय स्वयं बनाना पड़ता है और मन में विश्वास रख कर आगे बढ़ना पढ़ता है।

जीवन में नयापन बना रहता है

हम प्रतिदिन एक ही प्रकार की दिनचर्या से ऊब जाते हैं और वही कार्य को निरंतर करने से कतराते हैं । जीवन में अगर थोड़ा सा भी नयापन आप जोड़ दें तो दिन बहुत ही रोचक हो जाता है। जैसे उदाहरण के तौर पर कमरे में चीजों की जगह बदल  देना या नए तरह की चाय पीना या फिर नई क्रिया का करना – सैर पर जाना इत्यादि। यह सभी काम आपके जीवन में नयेपन को बनाए रखते हैं।

nayi shuruvaat ke anekon pehlu

हर कार्य को प्रारम्भ करने से भी ज्यादा जरूरी है खुद पर विश्वास रखना और अच्छी सोच को अपना साथी बनाना। नई शुरुवात के अंकुर को अपनी लगन से सींचकर ही हम अपनी मंज़िल पा सकते हैं। हमारे छोटे छोटे प्रयास हमें अग्रसर करते हैं नई पहचान की ओर, नई उमंगों की ओर, नए विश्वास की ओर। तो देखिए और पहचानिए उन क्रियाओं को जिसको कभी आपने सम्पन्न करने का सोचा या खोलिये अपने सपनों के पिटारों को क्योंकि वहीं छुपी है आपके नई शुरुआत की पहली कड़ी।

Nayi shuruvaat, Shuruvaat, new beginning, नई शुरुआत, शुरुआत

Leave a Reply

This Post Has 15 Comments

  1. Alpana Deo

    “नई शुरुवात के अंकुर को अपनी लगन से सींचकर ही हम अपनी मंज़िल पा सकते हैं। “-बहुत ख़ूब। कोई भी नया काम शुरूवात में कठिन लगता है लेकिन वह हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी करता है।

    1. MeenalSonal

      परिश्रम का फल सदा मीठा होता है| सराहने के लिए धन्यवाद !

  2. Ruchi Verma

    I agree apni shamta ko pehchanchanan is so important, this is such a great and inspiring article.

    1. MeenalSonal

      किसी कार्य की शुरुवात ही हमारी क्षमताओं को निखारती है।

    2. Neha Jain

      What a beautiful right up and truly said that new beginnings always looks hard but it’s worth the time and energy we put in.

  3. Varsh

    This is such a positive post! Getting started is one of the most important thing in life. Our determination and commitment can help us carry on despite any problems we might face.

    1. MeenalSonal

      लगन से किया हुआ कार्य जरूर निखार कर आता है।

  4. Swati Mathur

    I agree..sometimes their are too many things goes on in your mind and you get confused which way to go. So it is definitely very important that you begin somewhere ,in the process you will know your true potential.

  5. Shreemayee Chattopadhyay

    As it’s totally written in Hindi, it becomes a bit difficult to understand. However, I read the whole article and it’s a great motivational post as much I get. Actually it’s very important to know our own power then only we can start our journey. Getting started is very important. Otherwise how can we reach somewhere?

  6. Sandy N Vyjay

    One should never hesitate to start afresh. There is nothing like a missed opportunity and it is never late. One needs to identify ones’ own strengths and blossom a new chapter, whenever it is appropriate.

  7. Dipika Singh

    You are so right, we get overwhelmed or nervous even before the beginning. It is essential to stay focused and then as with the flow. Lovely beginnings 🙂

  8. Humaira

    That’s so inspiring views. Getting started is one of the most important thing in life. One should never hesitate to start afresh.

  9. Jhilmil D Saha

    There is no age or time for a new beginning. Every day brings something new we should cherish the moments, and let the present take away our pains of the past and soak ourselves with hope and positivity.

  10. Raksha

    What beautiful writing. So much of positivity and reminder that it is never too late to start fresh. Thanks for sharing this post, absolutely loved reading it.

  11. New beginnings are very much important and a stepping stone for success. New beginnings also bring in a lot of happiness around