हम हैं मीनल सोनल – ब्लॉग्गिंग बहनों की जोड़ी

लेख | कहानियाँ | कविताएँ | किस्से

धूपछाँव के माध्यम से हम अपने पाठकों के दिलों से जुड़ना चाहते हैं तथा कोशिश करते हैं कि हमारी बातें आपकी प्रेरणा का स्रोत बने।

धूप - छाँव

एक बीज को विशालकाय रूप लेने के लिए धूप की किरणों की आवश्यकता होती है। धूप की गर्माहट में तपकर ही उस नन्हे बीज को सभी प्रकार के छोटे बड़े संघर्षों से उभरने और उत्तीर्ण होने की ताकत प्राप्त होती है। वह बीज पहले अपनी जड़ों को ताकतवर बनाता है, और यह बहुत जरूरी है, आखिर नींव है उसकी, जो उसके विशाल रूप को स्थिरता से डटे रहने का विश्वास दिलाता है। बीज की कोमल कोपलें विकसित होकर एक नए जीवन की ओर अग्रसर होने को तैयार हो जाती है। किन्तु, यह सफर आसान बनाती है आत्मविश्वास तथा धैर्य की छाँव।
हम, मीनल सोनल बहनों की ब्लॉगिंग जोड़ी सम्पूर्णता से विश्वास करती हैं कि मेहनत तथा कठिनाईयों की धूप हमें आगे बढ़ने की नई उमंग प्रदान करती हैं, तथा अपनों के विश्वास की छाँव हमें और भी निखार देती है।