सकारात्मक विचारों के बुलबुलों को उठने दें, फिर देखें कैसे यह छोटी – छोटी बूंदे हमारी खुशियों का सागर बन जाती है |
हम हमारे जीवन में ऐसी कई चीज़ों को देखते हैं, समझते हैं और यहाँ तक कि हम अपने आस पास के लोगों की कई बातों से प्रभावित भी होते हैं| लेकिन कभी आपने सोचा है कि एक परिस्थिति में दो मनुष्य अलग अलग विचारधारा से क्यों सोचते हैं? और उनके कार्य कभी थोड़े अलग तो कभी बिल्कुल ही विपरीत क्यो होते हैं?
हम हमारे जीवन में जिस प्रकार का स्वभाव रखते हैं या जो एक्शन प्लान सोचते है वो भी हमारे विचारों से ही जुड़ा होता है। ऐसी बहुत चीज़ें हैं जिसपर हमारे विचार निर्भर करते हैं| हमें जीवन मैं किस मोड़ पर मुड़ना है या किस रास्ते पर चलना है इसका मार्गदशक हमारे विचार ही तो हैं |
Vichaar hamaara margdarshan karte hain
हमारे विचार तय करते है – हमारे भाव
अगर हम सकारात्मक विचार से दिन की शुरुआत करते है तो दिन भी मंगलमय होता है। सही शुरुआत ही सही रास्ता तय करता है। दिन मुस्कान से शुरू करने से आपके सभी काम भी सफलतापूर्वक होते है और कोई भी कठिनाई आने पर आप घबराते नहीं परंतु बहुत ही सूझबूझ से उसका सामना करते है।
हमारे विचार तय करते है – हमारे कार्य
सदैव कार्य शुरू करने से पहले एक लम्बी गहरी सांस लेकर उसे आरम्भ करें, जब हम कार्य को संतुलन से शुरू करते है तो कार्य के सभी पहलू बखूबी पूरे होते हैं। मन में शांति बनाए रखने से आप अपने काम को अपनी पूर्ण क्षमता तथा सूझ बूझ से तय सीमा मैं संपन्न कर लेते हैं |
हमारे विचार तय करते है – हमारे बोल
विचार जिस प्रकार मन में उठते हैं उसी तरह के शब्द दिमाग में चलते हैं और फिर मनुष्य उसी प्रकार की बोली बोलने लगता है। उदाहरण के तौर पर आप बहुत क्रोधित हैं और उसी समय आपसे कोई पता पूछता है तो आप या एक शब्द में उत्तर देंगे या फिर नहीं बताएँगे या तो उस इंसान से झल्लाके बात करेंगे। और दूसरी ओर अगर आप बहुत प्रसन्न हैं तो पूरा पता ठीक से समझाएँगे। ऐसा होना स्वाभाविक है, इसलिए एक विचार मन में रखिए जिससे आप सब से एक जैसी बातचीत कर सकें और किसी बात का आपको बाद में अफसोस ना हो।
आप सोच रहे होंगे कि कौन अपने मन में बुरे या नकारात्मक विचार आने देता है, यह तो दिनचर्या और दूसरों के बर्ताव पर तय होता है कि हम अपने विचार कैसे रखे।
इसका भी एक साधारण और आज़माया हुआ तरीका है जिससे आप कभी भी नकारात्मक विचार को छोड़ सकते है और सुनहरे विचार अपने पास रख सकते है।
sakaaratmak vichaar ki kunji
सकारात्मक विचार की कुंजी
अगर सकारात्मक विचार की कुंजी जीवन में मिल जाए तो फिर जीवन सफल और आपके चेहरे पर मुस्कान हमेशा बनी रहती है।
कुंजी भी आपके पास ही है, आपके पास जैसे ही नकारात्मक विचार आए तो सोचिए क्या इससे मेरे जीवन के कुछ साल पर प्रभाव पड़ेगा? क्या आपके आने वाले समय में यह बात इतनी महत्त्वपूर्ण होगी? क्या इस बात से आपके जीवन मैं बहुत बड़ा बदलाव आ सकता है? अगर “नहीं” में उत्तर आए तो इस विषय पर सोच कर अपने पारे को चढ़ाने से आपको कोई लाभ नहीं होगा। उस बात को वहीं जाने दीजिए। और अगर “हाँ” में उत्तर है तो अपने जीवन साथी, अपने परिवारजन से बात करके हल डूँढे।
यह जरूर याद रखें की हम अपने विचारों पर काबू पाना सीखें और सकारात्मक विचार धारा अपनों के आस पास भी बहने दें। दूसरों के विचारों को हमें नहीं अपनाना, बल्कि गलत विचारधारा को समाप्त करना ही हमारा उत्तम उद्देश्य होना चाहिए। ऐसा पड़ाव जीवन में कई बार आएगा जब आप अपने विचारों से डगमगाने लगेंगे परंतु आपके अच्छे विचार ही आपको वो आत्मविश्वास देंगे और मजबूती से किसी भी तरह की जटिल समस्या का सामना करने की ताकत प्रदान करेंगे।
एक कोशिश इंसान को क्या क्या नहीं सिखा देती तो क्यों ना आज से हम अपने अच्छे विचार ही मन में रखें और फिर देखें की दुनिया कितनी सुंदर दिखाई देती है।
vichaar, सकारात्मक विचार, positive vichaar, विचार – जीवन की नींव
Such a beautiful post. yes, positive thoughts have immense power and they create a huge impact on evey aspect of life. I believe each one should try to stay positive despite adverse situations. it can help a lot in dealing with adversity of life.
*every ( sorry for typo)
हाँ बिलकुल, एक अच्छी सोच जीवन के रास्ते खोल देती है।
हमारे विचारान का हमारे जीवन में बहुत योगदान होता है। हम जैसा सोचते हैं, हमारे व्यवहार में वही झलकता है। और इसका सीधा सम्बंध हमारे बाक़ी लोगों से सम्बन्धों पर भी होता है। विचार, हमारे व्यवहार के लिए खाद का काम करते हैं।
मैं आपसे सहमत हूँ |
Thinking is a wonderful ability that we have and our thoughts shape us. Positive thoughts will automatically result in a positive attitude towards life.
सकारात्मक विचार जीवन की नीव हैं।
True. Staying positive even in the most negative and safest of situations actually helps us get back and move on in life.
हाँ, कार्य संपन्न करने के लिए अच्छे विचारों का होना बहुत जरूरी है।
सही कहा आपने हमारी सोच तमक सकारात्मक हो तो पड़ता है विचार में व्यवहार में और सोच में और हां अपनी बोली में भी। इसलिए कोशिश तो मेरी यही रहती है की सोच हमेशा सकारात्मक हो
किसी ने सही कहा है कि अपने बोल अपने मन के विचारों का आयना है।
We always need to think positively and sometimes control wrong thoughts that keep occurring in our minds .
हाँ बिल्कुल, हम क्या सोचते हैं यह हम पर ही निर्भर करता है |
Hamare vichar, vaani ka humpe aur aas paas ke logon pe, hamare jeevan mein asar padta hai.
You have left on such a wonderful thought, if we truly are able to imbibe that in our life it will make so much of a difference. I will surely try to follow.
हमारे विचार और हमारी बोली बहुत ही जरूरी कड़ी है एक दूसरे से जुड़े रहने के लिए |
Thoughts make the first steps of planning. Being something small or big what you think comes out as actions. So if it’s positive it’s gonna make you rise in life. So the basis of your life is in your thought process
मनुष्य के अच्छे बुरे कर्म का आधार उसके विचार ही होते हैं।
Wonderful post.positive thoughts are very important for the positivity in life.positive thought creates positive vibes n situations in our life.
सकारात्मक सोच रखना ही जीवन का उद्देश्य होना चाहिए।
absolutely right, our thoughts decide how we feel inside and out. They help make or break our day. This is such a beautiful and positive post I read today. Thank you for shairng
हाँ, हम जैसा सोचते हैं वैसे ही कार्य करते हैं।
I am so much in love with the post…yes hamare vichaar hi hamare bol bante hai aur humari soch hamari pehchaan banti hai.
आखिर जीवन में मनुष्य के अच्छे विचारों को सदा याद किया जाता है
Amazing post. This is something really unique and I loved the way you expressed everything. Thoughts became things and positive thoughts have potential to change our life. Great one.
सराहने के लिए धन्यवाद !